श्योपुर सोमवार रात पाली रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अनाज के बोरों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे के दौरान ट्रक के अंदर रखे अनाज के बोरे सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना का वीडियो एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। घटना दीनदयाल बस स्टैंड से पाली हाईवे पर हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रक के दो पहिए पहले सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गए और फिर दूसरी ओर पलट गया। हादसे के समय आसपास कोई वाहन न होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ हादसा डिवाइडरों पर वाहनों के चढ़ने और इस तरह की घटनाओं का सिलसिला जारी है। इसकी मुख्य वजह है- सड़क पर संकेत बोर्ड का न होना और रात में आने वाली तेज लाइट की चकाचौंध। इस प्रकार की घटनाएं पाली रोड क्षेत्र में आम होती जा रही हैं।