मऊगंज कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई:कलेक्टर को मिली 18 शिकायतें; राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा

Uncategorized

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनसुनवाई की, जिसमें 18 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें मुन्ना खान पिता हनीफ खान उम्र 63 वर्ष निवासी पहाड़ी ने आरोप लगाया है कि 2 वर्ष से पेंशन के लिए भटक रहे हैं। सरपंच और सचिव की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। वहीं बृजराज सिंह निवासी मऊगंज ने जमीनी प्रकरण में गलत फीडिंग की शिकायत दर्ज कराई है। रीना साकेत झलवाड़ ने समिति प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं एक वर्ष से समिति झलवाड़ में काम कर रही हूं। लेकिन समिति प्रबंधक की ओर से खरीदी केंद्र से अचानक मुझे बिना किसी सूचना के हटा दिया है। जो गलत नियम विरुद्ध है। रीना साकेत की मांग है कि उन्हें पुनः कार्य में रखा जाए। अरुण कुमार पांडे ग्राम बरया कला ने सीमांकन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। तो वहीं शिवेंद्र प्रजापति मऊगंज द्वारा बालक के मृत हो जाने के बाद शासन से मिलने वाली चाल लाख रुपए सुकेत हो जाने के बाद भी आज तक उनको नहीं मिल पाई है। वह कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। ऐसी ही अन्य शिकायतें आज जनसुनवाई में पहुंची। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कुछ आवेदनों का तत्काल निराकरण किया और शेष को संबंधित विभागों को भेज दिया। जनसुनवाई में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के साथ डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी के अलावा खाद्य विभाग प्रभारी जसराम जाटव, शिक्षा विभाग से सुरेश कुमार साकेत, आशुतोष मिश्रा सहित स्वास्थ्य और सहकारिता से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।