बुरहानपुर के नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने सोमवार रात शिकारपुरा थाने में पुलिस स्टाफ के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देशों पर लंबित अपराधों की समीक्षा की गई और उन्हें शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। सीएसपी ने थाने के समस्त विवेचकों से लंबित चालान, गुम इंसान और बच्चों के मामलों की समीक्षा कर अधिक से अधिक मामलों का समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ होने वाले अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर समाधान, स्थाई वारंटों की तामीली और अन्य मामलों जैसे लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट की समीक्षा कर जल्द कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।