बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को सीहोर बंद है। सुबह से ही सभी प्रतिष्ठानों के ताले नहीं खुले। यह बंद सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर रखा गया है। सकल हिन्दू समाज संत महात्माओं, धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठन एकजुट होकर दोपहर में बाल विहार मैदान से रैली निकाली। रैली मेन रोड, इंग्लिशपुरा व भोपाल नाका होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा। ऐसे में व्यापार महासंघ ने दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण नगर बंद रखने की अपील की है। संकल हिंदू समाज ने इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगज़नी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। सकल हिन्दू समाज इस की भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं। विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्वरक्षण के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज़ को दबाने के लिए उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे चिन्मय कृष्ण दास जी को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शन के फोटोज….