किशोर के हाथ में फटा क्रेशर का सेल:एक उंगली अलग हुई, दोनों हथेली-पेट जख्मी, खेलते समय मिला था

Uncategorized

ईसागढ़ क्षेत्र के गोविंद नगर गांव में एक 14 साल के किशोर के हाथ में क्रेशर में लगाने वाला सेल फट गया। जिससे उसके एक हाथ की उंगली अलग ही हो गई जबकि बाकी सभी उंगलियां व पंजा जख्मी हुई है इसी के साथ उसके पेट में भी सेल फटने के कारण चोट लग गई है। इसके बाद उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया है। घायल हुए किशोर का नाम वीरपाल पुत्र रामनाथ परिहार उम्र 14 वर्ष है। हाथ में सेल फटने की घटना सोमवार को हुई है। किशोर की मां ने बताया कि उनका लड़का घर के बाहर अन्य लड़कों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उन्हें उधर ही एक क्रेशर का सेल मिल गया, उसे इन लोगों ने उठा लिया, वीरपाल ने अपने हाथ में लेकर उसे मोबाइल फोन की एक बैटरी से जोड़ दिया, जिसके कारण से वह सेल एकदम से उसके हाथ में ही फट गया। घटना के बाद उसके अन्य साथियों ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद इलाज हेतु लेकर आये। परिजनों ने बताया कि गांव से कुछ दूर एक क्रेशर है। शायद वह सेल उस क्रेशर का होगा। बच्चे स्कूल से लौट कर आए हुए थे इसी दौरान किसी बच्चे को खेलते समय वह सेल मिल गया था। वह उसने वीरपाल को दे दिया जिसके बाद वह हाथ में पकड़ कर उसे मोबाइल फोन की बैटरी से चलने का प्रयत्न कर रहा था।