उमरिया में बाघ ने मवेशियों पर किया हमला:1 गोवंश की मौत, 3 जख्मी; झाड़ियों में छिपा था बाघ

Uncategorized

बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर में बाघ ने एक साथ चार मवेशियों पर हमला कर दिया। इनमें घायल एक मवेशी की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है। बाघ के हमले के बाद से गांव के लोगों में दहशत है। झाड़ियों में छिपकर बाघ ने अचानक से किया हमला जानकारी के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर गश्त शुरू कर दी है। सोमवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के मुडगुडी गांव में बनी गौशाला के मवेशियों को लेकर चरवाहा नदी में पानी पिलाने के लिए ले गया था। झाड़ियों में छिपे बाघ ने मवेशियों पर अचानक से हमला कर दिया। परिक्षेत्र अधिकारी एस एस मार्को ने बताया कि मवेशियों के घायल होने की जानकारी लगी है। जंगल में गश्त की जा रही है।