जिले की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें नागपुर से आए डॉक्टरों ने जांच की। इस शिविर 350 लोगों ने लाभ लिया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने शाम 4 बजे बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता की ओर से जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण और अधिक तनावपूर्ण ड्यूटी के कारण समय-समय पर तनाव मुक्ति एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाता है। इसके चलते सोमवार को पुलिस लाइन सिवनी में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नागपुर से ऑरियोज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से न्यूरो, हार्ट, जनरल बीमारियों से संबंधित डॉक्टर और डाइटिशियन की ओर से हेल्थ चेकअप किया गया। पतंजलि योग केंद्र हरिद्वार से योग प्रशिक्षकों ने माइग्रेन और श्वास संबंधी बीमारियों के निदान के लिए योग उपचार के बारे में बताया। शिविर में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता उनकी पत्नी भारती मेहता, पुत्री सुनिधि मेहता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा, सीएसपी पूजा पांडे, समस्त थाना प्रभारी सहित लगभग 350 की संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने लाभ लिया।