बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने और दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर 4 दिसंबर को बुरहानपुर में सकल हिन्दू समाज धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान रैली भी निकाली जाएगी। नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर पांडाल बनाया जाएगा। सोमवार को समाजजन और संतों ने तैयारियों का जायजा लिया। 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बुरहानपुर के स्टेडियम ग्राउंड में काफी संख्या में हिन्दू समाजजन शामिल होंगे। यहां सभा के लिए पांडाल, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा आदि को लेकर तैयारियां की जा रही है। सकल हिन्दू समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन कर मांग की जाएगी कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ व भारत सरकार बांग्लादेश में हो रहे मानवाधिकार हनन व अत्याचारों को रोकने, दंगाइयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। इसके लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।