बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर को शाजापुर का सर्व हिंदू समाज धरना देगा। यह जानकारी प्रदर्शन समिति के सह संयोजक अनूप किरकिरे ने दी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की प्रतिदिन नई तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें एक साजिश के साथ हिन्दुओं के घर और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे समग्र हिन्दू समाज में आक्रोश है। इसी के तहत छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में दोपहर 1 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिलेभर से सर्व हिन्दू समाज शामिल होगा। सर्व हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष नागर ने बड़ी संख्या में लोगों से इस धरने में शामिल होने का आह्वान किया। धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर ऋजु बाफना को ज्ञापन सौंपा जाएगा।