रतलाम पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई:ढोढर से 50 ग्राम एमडी के साथ पकड़ाया तस्कर, कार भी जब्त

Uncategorized

रिंगनोद थाना पुलिस ने सोमवार तड़के 50 ग्राम एमडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपनी कार में एमडी छिपाकर रखी थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी स्वराज डाबी नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी एवं एएसआई राधेश्याम मीणा ने बरखेड़ी फंटा ढोढर से आरोपी अहमद रजा उर्फ गोलू शेख (26) पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नु खां निवासी ढोढर जिला रतलाम को पकड़ा। आरोपी ने कार क्रमांक MP43 CB 4128 में अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम एमडी छिपाकर रखी थी, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जब्त एमडी की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ थाना रिंगनोद पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। एसपी अमित कुमार के अनुसार आरोपी गोलू शेख से जब्त एमडी कहां से लाया है इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी गोलू शेख को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर केस में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।