जिले के बाणसागर क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों से लोग परेशान हैं। हाथियों का झुंड लोगों की फसलें बर्बाद कर रहें हैं। सोमवार दोपहर खेत में घुसे हाथियों को लोगों ने खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने जोर से चिल्लाया। आवाज सुनकर हाथियों का झुंड भाग गया। गन्ना और केला की फसल को नुकसान बाणसागर क्षेत्र के देवलोंद, चचाई, बिजुरिहा, नादो, सेग्मल, सहरा, कुमिहा और अनहरा समेत अन्य गांवों में करीब डेढ़ दर्जन हाथियों का एक झुण्ड जंगल से भटकर इन ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहा है। हाथी यहां गन्ना और केला की फसलों को चौपट कर रहे हैं। साथ ही खलिहानों में रखी दूसरी फसलों को भी नष्ट कर रहें हैं। तीन हिस्सों में है हाथियों का झुंड ग्रामीणों के अनुसार, इन हाथियों का झुंड अब दो से तीन हिस्सों में बंट गया है। जिनमें से एक झुंड सोन नदी के पार लगने वाले मैहर जिले के ग्राम कैथहा, सरिया, हरियरी में तबाही मचा रहा है। करीब तीन-चार दिन पहले लगभग डेढ़ दर्जन हाथियों के झुंड ने बाणसागर के गांवों में प्रवेश किया था, जो अब तीन अलग-अलग झुंडों में बदल गए हैं। इनमें से अलग-अलग झुंड इन गांवों में फसलों को तबाह कर रहे हैं। फिर गांव की तरफ आ जाते हैं हाथी हाथी सोन नदी से लगे ग्राम सरिया से हरियरी के बीच खेतों में विचरण कर फसलों को बर्बाद कर रहे थे। जिसकी जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को तेज आवाज करके आगे खदेड़ दिया था। ग्रामीणों के अनुसार, फिर इन हाथियों के गांव में प्रवेश करने की आशंका है। यदि वन विभाग शीघ्र ही इन हाथियों को गांव से बाहर जंगल की तरफ नहीं खदेड़ेगा तो सारी फसल बर्बाद कर देंगे।