बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध:अशोकनगर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करेगा सकल हिंदू समाज

Uncategorized

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। इसी के विरोध में मंगलवार को अशोकनगर में हिंदू संगठन विरोध जताएगा। विरोध के संबंध में सकल हिंदू संगठन, साधु संत संगठन के लोगों ने पुराने रेस्ट हाउस में सोमवार को प्रेसवार्ता कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। संगठन के सदस्यों ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे सभी लोग पछाड़ी खेड़ा स्थित विमान के चबूतरा के पास एकत्रित हुए और वहां पर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर, रैली निकालते हुए गांधी पार्क के रास्ते सुभाषगंज पहुंचेंगे। जहां पर हिंदुओं पर हो रही घटनाओं को लेकर रोक लगाने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इसी के साथ दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक बाजार को भी बंद रखने के लिए दुकानदारों से आवाहन किया है। कार्यक्रम को लेकर महामंडलेश्वर राम गोपाल दास के युवराज रामचंद्र दास ने प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर महंत रामेश्वर दास महाराज ओडेर, महंत विष्णु दास लहरघाट, महंत बालक दास महाराज बिलोनिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सकल हिंदू समाज कार्यक्रम के संयोजक दीपक मिश्रा सह संयोजक डॉक्टर जय मंडल सिंह यादव, दिनेश जैन रामकुमार चौधरी, हेमराज नामदेव भी मौजूद थे।