पत्नी से फोन पर बात करते नदी में कूदा युवक:शहडोल की सोन नदी के पुल लगाई छलांग; आधा किलोमीटर दूर मिला शव

Uncategorized

फोन पर पत्नी से बात करते-करते बात बिगड़ गई तो नाराज पति ने पुल से नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद युवक के शव को घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर नदी में एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। मामला सोमवार को बुढार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी का है। बुढार थाना क्षेत्र के छांटा गांव का रहने वाला युवक संतोष जोगी ओपीएम अमलाई में ठेका मजदूर था और वह रविवार रात 11 बजे अपना काम खत्म कर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर पत्नी से बात करने लगा। युवक जब बुढार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी पुल के ऊपर पहुंचा तो पति-पत्नी की फोन में कुछ कहा सुनी हो गई। जिससे युवक ने जरवाही सोन नदी पुल के ऊपर अपनी बाइक खड़ी की और फोन को चालू ही बाइक के ऊपर रख दिया और नदी में छलांग लगा दी। घटना के समय युवक के पीछे-पीछे और लोग भी आ रहे थे। युवक को नदी में कूदते देख लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। नदी में कूद कर पानी में उसकी तलाश की। लेकिन तेज बहाव होने की वजह से युवक का पता नहीं लग पाया। इसके बाद तलाश करने वाले युवक पुल के ऊपर आए और देखा तो बाइक में रखा फोन चालू था, जिसमें लाइन में दूसरी ओर संतोष की पत्नी बात कर रही थी। जिससे युवक की पहचान हो सकी। लोगों ने मामले की जानकारी बुढार थाना पुलिस को दी जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे जांच शुरू कर दी। आधा किमी दूर मिला शव थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि रात में युवक की तलाश कराई गई थी। लेकिन उसका पता नहीं लग पाया था। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत आ रही थीं। सोमवार को एसडीईआरएफ की टीम घटनास्थल में युवक की तलाश कर रही थी। घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद कर लिया गया है। युवक जब नदी में कूदा तब वह अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था।