नेपानगर पुलिस ने भुसावल में पकड़े 2 चोर:एक साल पहले चोरी की थी 3 बाइक, दो फरार; पूछताछ जारी

Uncategorized

नेपानगर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी फरार हैं। मामला दिसंबर 2023 का है, जब ताप्ती नदी स्थित हनुमान मंदिर के पास हेला टक्कर आयोजित हुई थी। इस दौरान एक साथ तीन बाइक चोरी हुई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि भुसावल महराष्ट्र में बाइक चोर पकड़ाए हैं, जिसमें नेपानगर से चोरी की गई बाइकें भी है। पुलिस टीम भुसावल पहुंची, जहां से चोरी की वारदात के क्लू मिले। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायवाल ने बताया कि पुलिस ने सिलमपुरा बुरहानपुर निवासी सलमान और कड़का चौराहा भुसावल महाराष्ट्र निवासी शेख बासिद को पकड़ा है। एक बाइक जब्त की गई है। ये है पूरा मामला-
दरअसल 31 दिसंबर को 23 को बाइक चोरी हुई थी। 3 जनवरी 24 को सात नंबर गेट निवासी राजू पिता बालू ने थान में शिकायत की थी कि उसकी बाइक एमपी 68 एमसी-7261 कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। तब अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया गया। सीसीटीवी खंगाले गए। संदिग्धों से पूछताछ की गई। पता चला कि भुसावल में थाना बाजार पैठ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, तब जांच के लिए सहायक उपनिरीक्षक सुनील दुबे, आरक्षक नितेश सिलावट को भुसावल भेजा गया। जहां बाइक एमपी 68 एमसी 7261 की जानकारी मिली। ये बाइक शेख बासिद पिता शेख बाबू निवासी खड़का चौराहा भुसावल के पास थी। टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अन्य साथी सलमान, शिकारपुरा निवासी राजा और फुरकान निवासी सूरत गुजरात के द्वारा हेला टक्कर के दौरान बाइक चोरी करने की बात कही। आरोपी शेख बासिद से चोरी की बाइक बरामद की गई। साथ ही घटना स्थल से बाइक चोरी करने वाले सलमान को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आरोपी राजा और फूरकान फरार हैं। उनसे भी दो बाइक और जब्त की जाना है। उनकी तलाश जारी है।