दतिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर संदीप माकिन ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान शिकायतों के निराकरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर माकिन ने सीएम हेल्पलाइन में 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शिकायत के लंबित होने का कारण पूछा। उन्होंने लंबित शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इन शिकायतों का तुरंत निराकरण करे, अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में कलेक्टर माकिन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय में उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करें।