स्थाईकर्मियों का वेतनमान संशोधित करने, अनुकंपा नियुक्त एवं तबादला सुविधा देने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मंगलवार से जन जागरण आंदोलन शुरू कर दिया। भोपाल में कर्मचारी नेता अशोक पांडे, जगदीश शर्मा, चांद सिंह सिंह, राजू सिंह, घनश्याम कटारे, राजाराम मौरे, लव प्रकाश पाराशर, भगवान दास बिल्लोरे, श्यामलाल विश्वकर्मा, केके कहार, बद्री गौर, शिवप्रसाद सांगुले, सत्येंद्र पांडे, प्रीतम मेहर आंदोलन में शामिल हुए। पांडे ने बताया कि जनजागरण आंदोलन प्रदेश के 5 संवर्ग के अनियमित कर्मचारियों की प्रमुख 10 मांगों के समर्थन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पिछले 20 वर्षों से अनियमित, अंशकालीन कर्मचारियों एवं श्रमिकों की मांगों की उपेक्षा कर रही है। लगातार ज्ञापन देने के बाद भी मांगें मंजूर नहीं की जा रही हैं। जिस कारण प्रदेश के अनियमित संवर्ग के लाखों कर्मचारियों, अंशकालीन कर्मचारियों एवं श्रमिकों में राज्य सरकार के विरुद्ध असंतोष व्याप्त है। कर्मचारियों की मांगें ….