आनंद सबधाणी निर्विरोध सिंधी समाज के अध्यक्ष नियुक्त:बसंत चेलानी ने की सिंधी समाज उत्थान पंचायत के नए पदाधिकारियों की घोषणा

Uncategorized

रविवार को विजय नगर लालघाटी स्थित सिंधी समाज उत्थान पंचायत के चुनाव में शिक्षाविद व युवा समाजसेवी आनंद सबधाणी को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी द्वारा उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया। इसके अलावा पंचायत के 7 पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया जिसमें किशनचंद आसुदानी (महासचिव), राधेश्याम नाथानी, नंदलाल मोतियानी, मनोहर आसुदानी, अर्जुन वाधवानी (उपाध्यक्ष) बी.डी. चांदवानी (सचिव), हरचंद गूवालानी (कोषाध्यक्ष) का चयन भी निर्विरोध हुआ। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का हार फूलों से स्वागत कर बधाईयां दी गई। अध्यक्ष सबधाणी ने सभी को साथ लेकर काम करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सिंधी समाज उत्थान पंचायत समाज के पर्वों त्योहारों को उत्साह उमंग के साथ मनाती हैं। युवाओं की शिक्षा के लिए काम करती है। विजय नगर सहित आसपास में निवास कर रहे सिंधी समाज की समस्याओं को भी उठाती है। वहीं भाषा समाज सिंधियत के संवर्धन के लिए पंचायत लगातार प्रयास करती रहती है।