मऊगंज के नईगढ़ी स्थित देवतालाब मार्ग पर रविवार सुबह खाई में युवक की लहूलुहान हालत में लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। युवक की पहचान आशीष कुमार विश्वकर्मा (20) पिता रघुनाथ प्रसाद विश्वकर्मा निवासी शिवराजपुर थाना नईगढ़ी के रूप में हुई है। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। परिजन ने बताया कि आशीष शनिवार देर रात शिवराजपुर से बाइक के माध्यम से देवतालाब गया था । पुलिस का मानना है कि बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिससे वह बाइक समेत 10 फीट नीचे खाई में गिर गया। चोट लगने से उसकी मौत हो गई। एएसआई आरपी वर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना दी थी। मामले की जांच की जा रही है।