एसडीएम ने ओवरलोड डंपर पकड़े, आरटीओ ने तौल कराया:डंपर मालिकों ने बचने के लिए ड्राइवरों को भगाया, राॅयल्टी जाने के डर में कटाएं चालान

Uncategorized

नर्मदापुरम जिले से आ रहे ओवरलोड डंपरों ने खंडवा शहर की सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। खंडवा कलेक्टर को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम और तहसीलदार ने हरसूद नाका पर 8 ओवरलोड डंपर पकड़े। डंपर का तौल न होने के कारण डंपर मालिकों ने ड्राइवरों को भगा दिया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने डंपरों को घेर लिया। इस दौरान डंपर मालिकों को रॉयल्टी खत्म होने का डर सताया, जिसके बाद उन्होंने ड्राइवरों को बुलवाया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शनिवार देर रात डंपरों का तौल कराया गया। जुर्माना भरने के बाद मालिक डंपर छुड़ाकर ले गए
डंपरों में 15 क्यूबिक मीटर रेत की क्षमता थी, लेकिन डंपर मालिकों ने लोहे की रीप लगाकर इनमें 25 क्यूबिक मीटर यानी 10 क्यूबिक मीटर अतिरिक्त रेत भर रखी थी। आरटीओ अधिकारी जगदीश बिल्लौरे ने प्रति टन 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना भरने के बाद डंपर मालिक डंपरों को छुड़ा कर ले गए। रॉयल्टी जाने के डर में कटवाएं चालान
एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि रेत के व्यापारी डंपरों में लोहे की रीप लगाकर रेत का अवैध परिवहन करते हैं, जिससे शासन को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है। आरटीओ ने कहा कि तौल करवाओ, नहीं तो खनिज विभाग को बुलाकर रॉयल्टी की समय-सीमा चेक करवाई जाएगी। रॉयल्टी की समय-सीमा समाप्त होने पर डंपरों का तौल किया गया और कार्रवाई पूरी की गई। इस प्रक्रिया के बाद खनिज विभाग को कार्रवाई करनी होती है, जिसमें प्रति डंपर 4.5 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।