1 दिसंबर को मनाया जाएगा विश्व एड्स दिवस:शाजापुर में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली, एड्स को लेकर समझ और सावधानी का दिया संदेश

Uncategorized

1 दिसंबर को देश भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में शाजापुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 दिसंबर से एक दिन पहले यानी शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और विद्यार्थी शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता फैलाने का उठाया जिम्मा यह रैली शाजापुर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। रैली के माध्यम से लोगों को एड्स बीमारी से बचाव और उसके उपचार के बारे में जानकारी दी गई। 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोगों को एड्स से बचाव के उपायों के बारे में बताया जाएगा। जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार सुबह 11:00 बजे किया गया।