राज्यमंत्री ने किया सेंट पॉल विद्यालय मार्ग का भूमि पूजन:कृष्णा गौर ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित, कहा- खेलो लेकिन मोबाइल से नहीं, मैदान पर

Uncategorized

भोपाल के सेंट पॉल विद्यालय, आनंद नगर के प्रवेश द्वार-1 पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने आज सड़क पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर शाला प्राचार्य फादर जयसन ने मंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। बता दें कि विद्यालय प्रबंधन ने पहले ही नगर निगम भोपाल से सड़क के पुनर्निर्माण के लिए आवेदन किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहा है। भूमि पूजन के बाद शाला प्राचार्य और शिक्षिकाओं ने मंत्री से सड़क पर गति अवरोधक बनाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा, “आप खेलो, पर मोबाइल पर नहीं, मैदान में खेलो।”