बैतूल में सीजन की सबसे सर्द रात:8 डिग्री पहुंचा पारा; समाजसेवियों ने बस स्टैंड, रैन बसेरा में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Uncategorized

बैतूल में बीते सोमवार से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच एक व्यक्ति की खुले में ठिठुरते हुए बीमारी से मौत के बाद समाजसेवी संस्थाएं सक्रिय हुई है। वे यहां ऐसे लोगों को गर्म कपड़े, कंबल बांट रहे हैं। जो खुले में सोने को मजबूर है, योग वेदांत समिति पिछले तीन दिनों से उन्हें लगातार कम्बल वितरित कर रही है। अब हिन्दू सेना ने भी यहां मोर्चा संभाल लिया है। श्री योग वेदांत सेवा समिति ने संरक्षक राजेश मदान के नेतृत्व में समिति के साधकों को साथ लेकर कंबल वितरण की सेवा शुरू की है। वे गंज इलाके में हुई हमाल की मौत के बाद से यह अभियान चला रहे है। श्री मदान ने बताया कि उन्होंने समिति के साधकों के साथ बुधवार रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक शहर में घूमकर देखा कि गंज चौक, रेलवे स्टेशन, गंज बस स्टैंड, रैन बसेरा, बस स्टैंड कोठी बाजार, लल्ली चौक और शनि मंदिर के पास दर्जनों जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते हुए मिले। जिन्हें ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल वितरित किए गए। बीती रात गंज बस स्टैंड के सामने एक जरूरतमंद तो सडक किनारे रखी गर्म राख के पास भूखा प्यासा, बिना कुछ ओढ़े सोया पड़ा ठंड से कराह रहा था, जिसे समाजसेवियों ने उठाकर गर्म कंबल के साथ स्वल्पाहार देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कड़कड़ाती ठंड में गर्म कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। हिंदू सेना ने भी चलाया अभियान बीती रात कड़ाके की ठंड में जब बेसहारा और जरूरतमंद लोग ठिठुर रहे थे, तब राष्ट्रीय हिंदू सेना ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कंबल वितरित किए। यह पहल गंज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कोठी बाजार बस स्टैंड, गंज क्षेत्र के मंदिरों और रैन बसेरों में की गई। करीब 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया ईश्वर उन्हीं का भला करते हैं जो दूसरों का भला करते हैं इसी भावना के साथ नगर में कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया गया। ठंड से परेशान जरूरतमंदों को राहत देने के लिए यह पहल शुरू की। बता दें कि बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात थी, जब पारा बीते पांच सालों में भी सबसे कम 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है।