न्यू देवास क्षेत्र में डबल स्टोरी मकान के निर्माण कार्य के दौरान हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मकान मालिक उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। हादसा शनिवार शाम को हुआ। मृतक के रिश्तेदार संदीप तिलवादिया ने बताया कि रामचंदर सिंह तिलावदिया उम्र 40 निवासी सीहोर हालमुकाम न्यू देवास उनके घर के समीप ही किसी मकान में सिलावटी का कार्य कर रहे थे। काम करने के दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना स्थल के आसपास के रहवासियों का कहना है कि बिजली बंद थी। तभी वह कार्य कर रहे थे लेकिन काम करते समय अचानक बिजली चालू हो गई। जिसके चलते वह बिजली लाईन की चपेट में आ गए। जिसके कारण मौत हो गई। मृतक पिछले कई वर्षों से सिलावटी का कार्य करता था। दूसरी मंजिल पर वॉल बनाने के दौरान हादसा हुआ। घर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाईन गुजरी थी। फिलहाल मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।