प्रेरणा दिवस पर अफसर, डॉक्टर और समाजसेवी ने किया रक्तदान:डिप्टी कलेक्टर ने कहा- रक्तदान करने से शरीर को नहीं होती कोई समस्या

Uncategorized

दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 80वें जन्म दिवस को प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। रमेश जी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए भास्कर परिवार ने शनिवार को देश के 243 शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है। नर्मदापुरम में जिला अस्पताल की ब्लड बैंक और इटारसी में सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया है। जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में सुबह 10बजे से रक्तदाता बढ़-चढ़कर रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, सिविल सर्जन डॉक्टर सुनीता कामले, समाजसेवी अनिल अग्रवाल समेत अन्य कई लोगों ने शिविर में पहुंचकर ब्लड डोनेट कर चुके हैं, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। रक्तदान के बाद बोले रक्तदाता