पूर्व सरपंच ने ससुराल में की फायरिंग:दहशत में आए लोगों ने छुपकर बचाई जान; बोला-जब मन होगा करूंगा

Uncategorized

ग्वालियर में एक दामाद ने अपनी ससुराल पहुंचने से पहले ही राइफल लोड कर फायरिंग कर दी। घटना आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी तिराहा पर शनिवार की है। अचानक हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
फायरिंग देख लोगों ने छुपकर बचाई जान आंतरी थाना प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कल्याणी तिराहा पर एक युवक राइफल लेकर आया और वहां पर अचानक फायरिंग कर दी। एक के बाद एक फायर करते युवक की हरकत से लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित स्थानों पर छिपकर जान बचाई। जिस समय पुलिस ने फायरिंग कर रहे युवक को पकड़ा तो वह पुलिस पर बिगड़ गया, उसका कहना था कि राइफल उसकी है और वह फायरिंग करेगा। कई बार समझाने के बाद युवक अड़ा रहा तो पुलिस ने उसकी राइफल जब्त कर उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपी पूर्व सरपंच है
बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी सीताराम पुत्र कदम सिंह निवासी लधवाया हाल निवास समीक्षा बीयर बार के पास रहता है। उसकी ससुराल आंतरी में है और वह अपने पैसे लेने आया था। पूर्व में वह समाया पंचायत का सरपंच रह चुका है। पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चीनौर में दो मामले दर्ज हैं।