नूराबाद के थनैला गांव में हत्या का मामला:गांव में भारी पुलिस बल तैनात; 25 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर मारी थी गोली

Uncategorized

मुरैना के नूराबाद के धनेला गांव में शुक्रवार शाम एक युवक की गोली मार दी गई थी। युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के पीछे मुख्य कारण जमीनी विवाद है। ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में मृतक के शव का पीएम किया जा रहा है। उसके बाद शव‌‌ को उसके पैतृक गांव धनेला लाया जाएगा। गांव में भारी पुलिस तैनात है। बता दें कि, नूराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने वहां डेरा डाल रखा है। अभी मृतक शव नहीं आया है। जैसे ही शव गांव पहुंचेगा, माहौल और तनावपूर्ण हो सकता है। मामला न बिगाड़ पाए इसके लिए पुलिस पूरी कोशिश में लगी है। 25 साल पहले खरीदी जमीन के पीछे हुआ विवाद हत्या की वजह 25 साल पहले खरीदी गई जमीन बताई जा रही है। दरअसल, 25 साल पहले धनेला गांव के निवासी सियाराम गुर्जर ने उसी गांव के रामलखन गुर्जर से एक बीघा जमीन तत्कालीन जमीनी रेट पर खरीदी थी। यह जमीन उस समय औने-पौने दामों में खरीदी गई थी। जमीन के खरीदार की गलती यह रही कि उसने उसी समय जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम नहीं कराई। इस बात का पूरा-पूरा फायदा जमीन बेचने वाले रामलखन गुर्जर ने उठाया। जब-जब सियाराम गुर्जर ने राम लखन गुर्जर से जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही, तो वह टालता रहा। आखिर में यह हुआ कि एक दिन उसने उस जमीन की रजिस्ट्री करने से साफ इनकार कर दिया। इस बात पर सियाराम गुर्जर ने उससे कहा कि अगर जमीन नहीं देना चाहते हो तो, उस जमीन की वर्तमान रेट जो चल रहे हैं, जो कि लगभग 25 लाख रुपए है, वह हमें दे दो। रामलखन गुर्जर इस बात के लिए भी तैयार नहीं था। इसका साफ कहना था कि 25 साल पहले जिस रेट पर उन्होंने जमीन खरीदी है, वह रुपए वापस ले ले और जमीन छोड़ दे। जमीन के साथ में बेटा भी खाया सियाराम गुर्जर की एक बीघा जमीन कि जहां सरेआम बेईमानी की गई वहीं अब दूसरी तरफ उसका बेटा रामू जिसकी उम्र अभी 22 वर्ष ही थी, वह भी हाथ से चला गया। अपने साथ हुए इस दोहरे अन्याय से सियाराम गुर्जर आहत है। इनको बनाया मुख्य आरोपी इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इसमें मुख्य रूप से आरोपी राम लखन गुर्जर, उसका लड़का जोगेंद्र गुर्जर, रिंकू गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर निवासी जनकपुर सहित अन्य लोग शामिल हैं। गांव में तनाव पूर्ण माहौल, पुलिस तैनात मुरैना के नूराबाद थाना के उप निरीक्षक अतुल पाराशर ने बताया कि गांव में माहौल तनावपूर्ण है, पूरे गांव में पुलिस तैनात है। शव का पीएम ग्वालियर में चल रहा है।