सनातन सांस्कृतिक संघ की ओर से बुंदेलखंड में सनातन एकता यात्रा का आयोजन किया गया है। शनिवार को यात्रा टीकमगढ़ से खरगापुर के लिए रवाना हुई। यात्रा में विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, साधु संत और सनातन सांस्कृतिक संघ के लोग शामिल हैं। हरिप्रिया भार्गव के नेतृत्व में हो रही यात्रा दरअसल, सनातन एकता यात्रा की शुरुआत यूपी के ललितपुर से 29 नवंबर को शुरू की गई। वाहन रैली शुक्रवार देर रात टीकमगढ़ पहुंची। आज शहर के सिविल लाइन रोड से वाहन रैली खरगापुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान सनातन सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार जैन ने बताया कि हरिप्रिया भार्गव के नेतृत्व यात्रा निकाली जा रही है। 29 नवंबर को तुवन हनुमान मंदिर से हुई थी शुरुआत सनातन एकता यात्रा का 29 तारीख को ललितपुर के तुवन हनुमान मंदिर से शुभारंभ किया गया। यात्रा के दौरान सनातन को एक जुट रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रा बंदेलखण्ड के टीकमगढ, खरगापुर, छतरपुर, महोबा, कुलपहाड हरपालपुर, मऊरानीपर, गुरसंराय, चिरगांव, बडागाांव होते हुए 2 दिसंबर को झांसी पहुंचेगी। सांस्कृतिक परंपराओं को एक मंच पर लाने की पहल उन्होंने बताया कि इस यात्रा का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। हमारा प्रमुख उद्देश्य जैन, बौद्ध और सिख धर्म की सांस्कृतिक परंपराओं को एकजुट करना है। यात्रा में सभी धर्माें को एक मंच पर लाकर समाज में एकता, भाईचारा और सौहार्द का सांदेश देना है।