दतिया में खाद न मिलने से नाराज किसानों ने भांडेर चुंगी चौराहे पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि खाद की उन्हें टोकन तो मिल गए है, लेकिन खाद लेने पहुंचे तो खाद गोदाम बंद मिले। यहां एक भी एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। जिससे नाराज होकर किसानों ने जाम लगा दिया। जाम के दौरान किसानों के साथ महिला और बच्चे भी शामिल रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाइश देने के बाद जाम खोला। आज और कल बंद रहेंगे वितरण केंद्र किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग ने सूचना जारी कि थी। 30 नवंबर यानी आज और 1 दिसंबर को अवकाश होने के चलते खाद पर्ची और वितरण बंद रहेगा। लेकिन यह सूचना किसानों तक नहीं पहुंच सकी। जिस के चलते भारी संख्या में किसान कृषि मंडी में स्थित खाद गोदाम और सिविल लाइन थाने में पर्ची लेने पहुंच गए। जब उन्हें यहां कोई कर्मचारी नहीं मिला, तो वह आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। श्रद्धालुओं को जाम ने किया परेशान मालूम हो कि, दतिया में श्री पीतांबरा पीठ पर विराजमान मां बगुलामुखी और धूमावती माता के दर्शन के लिए आम दिनों के मुकाबले शनिवार को बाहर से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। किसानों के जाम लगाने से इन श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दिन मिलेगा खाद कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खाद वितरण करने के दिन में बदलाव किया गया है। वितरण की नई तारीख 2 दिसंबर सोमवार जो तय की गई है। इसी दिन खाद वितरण किया जाएगा। साथ ही सुबह 5 बजे से 6 बजे तक किसानों को नए कूपन भी वितरित किए जाएंगे।