शहडोल के धनपुरी-बुढ़ार मुख्य मार्ग पर व्यर्थ बह रहा पानी:नेहरू डिग्री कॉलेज के पास पानी सप्लाई लाइन फूटी, नपा नहीं दे रही ध्यान

Uncategorized

शहडोल के वार्ड नंबर 3 धनपुरी-बुढ़ार मुख्य मार्ग पर सुबह पानी की सप्लाई शुरू होते ही फूटी हुई पाइपलाइन से सड़कों पर पानी बहने लगता है। लगभग एक घंटे तक सड़कों पर पानी का तेज बहाव बना रहता है। जहां नगर के कई वार्डों में पानी की भारी किल्लत है, वहीं वार्ड नंबर 3 पर हर दिन हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है। जेसीबी से किया गया सुधार कार्य विफल कुछ दिन पहले नगर पालिका (नपा) ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर सुधार कार्य कराया था, लेकिन अगले ही दिन पानी सप्लाई शुरू होते ही पाइपलाइन फिर से टूट गई, और पानी सड़क पर बहने लगा। इसके अलावा, मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी पानी के साथ बह गई, जिससे मुख्य मार्ग के किनारे फुटपाथ पर 3-4 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नपा प्रशासन से कार्रवाई की मांग की नपा प्रशासन एक ओर नगर में करोड़ों के विकास कार्यों का दावा करता है, लेकिन मुख्य मार्ग पर बह रहे पानी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद से वार्ड पार्षद ने जनता की परेशानियों की ओर ध्यान देना बंद कर दिया है। बीते दिनों, कॉलेज कॉलोनी में रहने वाले एक भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से वार्ड पार्षद पर कटाक्ष किया था। स्थानीय लोग नपा प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि व्यर्थ बह रहे हजारों लीटर पानी को संरक्षित करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।