लापरवाही:समय सीमा से नहीं किया काम, पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

Uncategorized

लोक सेवा प्रबंधन के तहत आने वाले कामों में लापरवाही करने और प्रकरणों का निराकरण समय से नहीं करने पर बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन की ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत चंदौक सचिव पूरनलाल अहिरवार, सचिव ग्राम पंचायत खारमउ कृष्ण कुमार पटसारिया, सचिव ग्राम पंचायत मंजला रामेन्द्र सिंह लोधी, सचिव ग्राम पंचायत जेजटखेड़ा स्वाति मिश्रा, जनपद पंचायत रहली की ग्राम पंचायत चनौबा बुजुर्ग सचिव शैलेन्द्र साहू, सचिव ग्राम पंचायत वैदवारा देवेन्द्र अवस्थी, जनपद केसली के ग्राम पंचायत बरकोटी खुर्द सचिव श्रीराम पटेल, ग्राम पंचायत अर्जुनी सचिव रामपाल घोष, ग्राम पंचायत- धवई सचिव देवेन्द्र सिंह राजपूत पर जुर्माना लगाया है। जनपद मालथौन के ग्राम पंचायत नावढाना सचिव लालजू धानक पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया। मप्र लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने पर यह कार्रवाई की है।