मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सरकारी स्कूल की शिक्षिका से रेप के आरोपी भाजपा नेता भूपेंद्र सोहागपुरे की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे पर उंगली उठ रही है। पीड़िता का कहना है कि बच्चे–बच्चे को मालूम है कि उस बलात्कारी भाजपा नेता को कौन बचा रहा है। दैनिक भास्कर ने इस आरोप पर जब कांवरे से सीधा सवाल किया तो जवाब मिला कि यदि संरक्षण होता तो एफआईआर ही नहीं होती। पुलिस तो उसे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के अलग–अलग ठिकानों पर तलाश रही है। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के मामले में सीएसपी और टीआई ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उधर, कांग्रेस और ओबीसी, एससी, एसटी मंच ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बालाघाट बंद रखकर विरोध किया जाएगा। हालांकि एसपी नगेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ छुटभैया नेताओं ने ही विरोध किया है। बाकी के विरोध की जानकारी उन्हें नहीं है। इसलिए वे इस पर कुछ नहीं कहेंगे। बता दें कि 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे शिक्षिका ने डायल 100 को कॉल कर शिकायत की थी कि उसका प्रेमी चोरी–छिपे शादी कर रहा है। जबकि वह पिछले 12 साल से उसके साथ रिश्ते में है। उसी दिन रात 10 बजे सोहागपुरे के खिलाफ रेप की एफआईआर हो गई, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड पर जाकर समझा कि आखिर इस केस में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की? मौजूदा भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री कांवरे की क्या भूमिका है? आरोपी के परिजन क्या कह रहे हैं? सबसे पहले जानते हैं पीड़िता के कांवरे पर क्या है आरोप… रेप पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि 17 नवंबर की दोपहर जब मैरिज गार्डन में सगाई चल रही थी, तब वहां पूर्व आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इसके अलावा भाजपा के पदाधिकारी भी वहां थे। पुलिस के पहुंचने के बाद भी न तो कांवरे वहां से निकले न ही दूसरे भाजपा कार्यकर्ता। उन लोगों ने पुलिस पर एक्शन न लेने का दबाव बनाया। शिक्षिका कहती हैं कि मैं इसलिए कांवरे पर आरोप लगा रही हूं क्योंकि सबको मालूम है कि सोहागपुरे उनका बहुत खास आदमी है। उनके दबाव में ही पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। यदि एक्शन लिया होता तो उसी समय सोहागपुरे की गिरफ्तारी हो गई होती। 18 नवंबर को उसी गार्डन में सोहागपुरे ने शादी कर ली। पुलिस सिर्फ जांच की बात कहती रही। ये सब कांवरे के इशारे पर हुआ। सोहागपुरे के परिवार–पड़ोसी क्या कह रहे हैं…. भास्कर रिपोर्टर जब बालाघाट के भरवेली में आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां उसके घर पर ताला लटका मिला। पड़ोसियों ने बताया कि वे कहां गए हैं, इसकी किसी को खबर नहीं है। हालांकि, पड़ोस के घर में रहने वाले भूपेंद्र के चाचा श्यामराज ने बताया कि 18 नवंबर को शादी थी। 17 नवंबर को सगाई थी। सगाई के दिन ही पूरा बवाल हो गया। इसके बाद भूपेंद्र कहां गया, पता नहीं। उसके माता–पिता कहां गए, वो भी हमें नहीं मालूम। गांव में बाकी लोगों का कहना है कि भूपेंद्र का गांव में लोगों से ज्यादा संपर्क नहीं था। अब जानिए आरोपों पर पूर्व मंत्री कांवरे की सफाई भास्कर ने पूर्व मंत्री कांवरे पर लग रहे आरोपों पर सीधे उनसे बात कर जाना कि आखिर उन पर लग रहे आरोपों में कितना दम है। सवाल: भाजयुमो अध्यक्ष पर रेप के आरोप लगे हैं, आपको कितनी जानकारी है? भाजयुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ एक लड़की ने शिकायत की है। उस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने उसे तलाशने के लिए कई जगह छापेमारी की है। छत्तीसगढ़, एमपी, महाराष्ट्र में उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उसे जल्दी गिरफ्तार करेगी। कोर्ट में सुनवाई होगी, जब तमाम साक्ष्य आएंगे उस हिसाब से कोर्ट फैसला देगा। सवाल: आरोप है कि आप खुद रेप के आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं, इसलिए पुलिस एक्शन नहीं ले रही है? नहीं ऐसा नहीं है। यदि संरक्षण होता तो उस पर एफआईआर ही नहीं होती। हमने तो पुलिस को स्वतंत्र रखा है कि जो गलत कर रहा है, उसके खिलाफ एक्शन हो। अनावश्यक रुप से किसी को परेशान मत कीजिए। यदि संरक्षण होता तो उस पर एफआईआर दर्ज नहीं होती। पुलिस ने उस लड़की के बयान लिए हैं, उसी आधार पर जांच चल रही है। सवाल: क्या रामकिशोर कांवरे उसे बचा रहे हैं? कोई कुछ भी आरोप लगा सकता है। भूपेंद्र ने 17 नवंबर को भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उसने लिखा है कि जब तक मैं न्यायालय से दोषमुक्त नहीं हो जाता तब तक मैं अपने सारे दायित्वों से खुद को अलग कर रहा हूं। पूरे मामले में पीड़िता से सिलसिलेवार बातचीत प्यार कैसे हुआ?
2008 में मैं एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। उसी कॉलेज से भूपेंद्र भी बीएड कर रहा था। हम दोनों की पहचान हुई। भूपेंद्र ने मुझे प्रपोज किया, लेकिन मैंने मना कर दिया। भूपेंद्र लगातार मुझे देखता रहता। मुझसे बातचीत की कोशिश करता। आखिरकार 17 दिसंबर 2012 को मैंने हां कह दिया। उसने मुझसे कहा कि हम दोनों शादी करेंगे। तब शादी क्यों नहीं की?
2013 में मेरी नौकरी लग गई। पोस्टिंग बालाघाट से 800 किलोमीटर दूर जिले में हुई। वहां भी भूपेंद्र आता रहता। कहता था कि मैं भी नौकरी की तैयारी कर रहा हूं। जैसे ही मैं सेटल हो जाऊंगा, हम शादी कर लेंगे। मैंने उस पर भरोसा किया। वो मुझसे किताबों के लिए और अपनी जरुरतों के लिए पैसे मांगता रहता था। कहीं और आपके रिश्ते की बात नहीं चली?
मेरे परिवार ने मेरे लिए कई रिश्तों के प्रस्ताव लाए। इसमें कुछ सरकारी नौकर भी थे। लेकिन मैं तो भूपेंद्र से शादी का वादा कर चुकी थी। मैंने वो तमाम रिश्ते ठुकरा दिए। मैं 12 साल उसका इंतजार करती रही। आखिरी बार उसने शादी से कब इनकार किया?
2020 में मेरा तबादला बालाघाट हो गया। इसमें भूपेंद्र ने भी मदद की। उसी ने मुझे किराए का घर दिलवाया। मेरे घर आकर ठहरता रहता था। कहता था कि अब अब शादी कर लेंगे। 4 फरवरी 2024 को भूपेंद्र मेरे घर आया। उसने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। कहा कि तुम छोटी जात की हो। हम तुम्हारे हाथ का पानी भी नहीं पी सकते। तुमसे शादी कैसे कर सकता हूं। उसकी शादी की खबर आपको कैसे मिली?
फरवरी के बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मुझे ब्लॉक कर दिया। मेरा फोन नंबर ब्लॉक कर दिया। दरअसल, उसे मुझसे ज्यादा तनख्वाह वाली लड़की मिल गई थी। वो उसे बहन बताता था। लेकिन 16 नवंबर को जब उसकी शादी का कार्ड मैंने देखा तो मुझे पता चला कि 17 नवंबर को इसकी सगाई है और 18 नवंबर को शादी है। तब मैंने पुलिस को सूचना दी। हाई प्रोफाइल रेप केस में पुलिस की क्या भूमिका
इस रेप केस में पुलिस के अधिकारी मीडिया के कैमरों से मुंह चुरा रहे हैं। कैमरे के सामने वे ये बताने से भी कतरा रहे हैं कि इस मामले में पुलिस क्या एक्शन ले रही है? जबकि पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे को सब पता है कि पुलिस आरोपी की तलाश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कर रही है। सीएसपी और टीआई भी इस मामले में कोई कमेंट करने से बच रहे हैं। हालांकि, 10 दिन पहले बालाघाट में सीएसपी बनाई गईं वैशाली सिंह कराहलिया कहती हैं कि 17 तारीख को शाम को 7 बजे डायल 100 को पहली शिकायत मिली थी। फिर अगले घंटे में मैंने खुद युवती के बयान लिए और एफआईआर दर्ज करवाई, इसलिए ये कहना ठीक नहीं है कि पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत: SP
इस केस में 3 दिन पहले एसपी नगेंद्र का एक बयान भी चर्चा में है कि आरोपी के परिजनों की ओर से एक शिकायत आई है। इसमें कहा गया है कि पीड़िता पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही है। भास्कर ने पीड़िता से जब ब्लैकमेल करने का सवाल किया तो वह बोलीं- मैं बीते 12 सालों से सरकारी नौकरी कर रही हूं। मेरा घर–परिवार संपन्न है। मैं क्यों पैसे मांगूंगी? उल्टा, मैंने तो कई बार उसे पैसे दिए हैं। कभी पढ़ाई की किताबों के लिए, कभी खर्चे के लिए तो कभी गाड़ी खरीदने के लिए। वहीं एसपी के ब्लैकमेलिंग वाली शिकायत के बयान को लेकर भास्कर ने पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों से सवाल पूछे तो उन्होंने ये कहा कि इसका जवाब सिर्फ एसपी ही दे सकते हैं। एसपी उस समय एंटी नक्सल ऑपरेशन में व्यस्त होने के कारण मिल नहीं सके। बाद में भास्कर ने जब उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहते। उनसे ये भी पूछा कि इसे लेकर कांग्रेस समेत अलग अलग संगठन के लोग बंद का ऐलान कर रहे हैं तो बोले- ये भी मुझे नहीं पता। इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1.भाजपा नेता की सगाई में पहुंच गई टीचर प्रेमिका:फंक्शन में पुलिस बुलाई, रेप का केस कराया; आज होनी थी शादी, कैंसिल हो गई
बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे का सगाई समारोह चल रहा था, तभी वहां उसकी टीचर प्रेमिका पहुंच गई। उसने भूपेंद्र पर रेप के आरोप लगाए और पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देना और जातिगत रूप में अपमानित करने का केस दर्ज किया गया है। यहां क्लिक करें… 2.टीचर से रेप, आरोपी नेता को नहीं पकड़ रही पुलिस:साधना और नूरी बोलीं- बालाघाट बंद कराएगी कांग्रेस; भाजपा ने बताया नौटंकी बालाघाट संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस, बीजेपी नेताओं से बेटियों को बचाने का अभियान चलाएगी। मप्र महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नूरी खान और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बालाघाट में एक टीचर से रेप करने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। बीजेपी के व्यभिचारी नेताओं से बेटियां बचाओ जन जागरण अभियान पूरे बालाघाट संसदीय क्षेत्र में चलाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…