लार्डगंज थाना के रानीताल के पास रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने बुधवार की देर रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका एक डेटिंस्ट सेंटर में जॉब किया करती थी। युवती ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपने प्रेमी मोनू उर्फ रोहित पर धोखा देना का आरोप लगाया है, घटना के बाद से रोहित फरार है। गुरुवार को पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर मेडिकल काॅलेज में पीएम करवाया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि रोहित ने रोशनी को धोखा दिया था, जिसके चलते उसने प्राण घातक कदम उठाया।
मोनू से बहुत प्यार करती थी, उसने धोखा दिया आत्महत्या करने से पहले युवती ने एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह रोहित उर्फ मोनू को बताया है। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि…मोनू से मैं बहुत प्यार करती थी लेकिन मोनू ने मुझे धोखा दिया। 14 साल तक उसने सिर्फ प्यार का झांसा देकर मेरा फायदा उठा रहा था, और बाहर बहुत लड़कियों से भी नाजायज रिश्ता रखता था। यहां तक कि उसके अपने एक दोस्त की बहनों से भी उसके रिश्ते थे। युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि जब मुझे पता चला तो मैंने उसकी मम्मी और बहनों को भी बताया, लेकिन उसको बढ़ावा देने वाली उसकी मम्मी ही थी। मैंने जब उससे दूरी बनाना चाहा तो उसने कई बार मुझे रास्ते में रोककर मारा। जहां मैं जाॅब करती हूं, वहां भी उसने मुझे सर के सामने मारा। मोबाइल हैक करने पर पता लगी रोहित की सच्चाई
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा कि रोहित मेरे घर आया और फिर मुझसे माफी भी मांगी। मैंने उसे माफ तो कर दिया लेकिन मेरा विश्वास टूट चुका था। इसलिए मैंने उसका मोबाइल फोन अपने नंबर पर हैक कर लिया। लेकिन फिर उसके बाद मुझे पता चला कि उसके शौक ओर बढ़ गये है। वो स्पा पार्लर भी जाने लगा है। इस लड़के ने कितनी जिन्दगी बर्बाद की होगी, पर मेरा कोई विश्वास नहीं करेगा, इसलिए मेरे मोबाइल में इसके खिलाफ कुछ सबूत भी है। युवती ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैंने इससे रिश्ता रखना बंद कर दिया और बताया कि मेरी शादी हो गई है तो रोहित ने मुझे बहुत डराया कि तेरी शादी मैं होने नहीं दूंगा। बात करने के बहाने होटल ले जाकर जबरदस्ती की
24/11/24 को सिर्फ बात करने के बहाने बुलाया और सुकून होटल ले गया। वहां उसने मेरे साथ जबरदस्ती की, बोला कि मेरी शादी तय हो गई है। मैं घर आई, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, कि मेरे साथ क्या हो गया। फिर मैंने सोशल मीडिया फेसबुक में इसकी फोटो के साथ पोस्ट कर दी। फिर मुझे लगा, इसे सजा ऐसे नहीं मिलेगी इसलिये मैं आज अपने आप को खत्म कर रही हूं। आशा करती हूं कि मुझे इंसाफ मिलेगा।
परिजन बोले-कड़ी सजा मिले, आरोपी फरार परिवार में सबसे छोटी रोशनी थी। दोनों बड़ी बहन की शादी और फिर मां के देहांत के बाद पिता का एक मात्र सहारा सिर्फ रोशनी ही थी। परिजनों ने मांग की हैं कि दोषी को कड़ी सजा मिले। इधर घटना के बाद से रोहित अपने परिवार वालों के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया हैं। एसपी रितेश शिव का कहना है कि जांच में पाया कि रोहित ने प्यार के नाम पर उसे झांसा दिया और फिर कहीं ओर शादी कर रहा था, जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की है। रोहित अभी फरार है, पुलिस तलाश कर रही हैं।