भाजपा विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया के परिवार में कलह सतह पर आ गई है। नौबत परिवारजन में मारपीट और थाने में केस दर्ज कराने तक जा पहुंची। देवरी से भाजपा विधायक ब्रजविहारी पटैरिया गुरुवार को अपने भतीजे और पौत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने अपनी बेटी के साथ स्वयं एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। पुलिस केस के अनुसार विधायक पटैरिया की बेटी प्रियंका पटैरिया के साथ प्रियंका के चचेरे भाई एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी व वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया और विनीत के बेटे कुशाल पटैरिया ने विधायक के पैतृक निवास ग्राम बिजोरा पहुंचकर घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद प्रियंका अपने पिता विधायक ब्रजबिहारी के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के देवरी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने चचेरे भाई और उनके बेटे कुशाल पटैरिया पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने प्रियंका का मेडिकल परीक्षण कराया और बीएनएस की धारा 296, 331, (1) 115 (2) 118 (2) 351/3, 3(5) सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर अपशब्द कहे और मारपीट कीः प्रियंका
मामले में एसडीओपी शशिकांत सरयाम का कहना है कि विधायक पटैरिया की प्रियंका पटैरिया ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे के आसपास विनीत पटेरिया और उनका बेटा कुशाल मेरे घर आया और घर में घुसकर अपशब्दों का उपयोग कर मेरे साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं इस मामले को लेकर विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया का कहना है कि जो घटना बताई गई है वह हुई है, मेरी बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस के पास आए हैं। इस बेटी प्रियंका के साथ थ हुई हुई घटना को लेकर उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विधायक पटैरिया की बहू बानी भतीजे विनीत पटैरिया की पत्नी अनीता पटैरिया देवरी जनपद अध्यक्ष हैं और विनीत जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं। प्रकरण में विनीत पटैरिया का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।