बुरहानपुर के शाहपुर पुलिस ने गुरुवार रात मोटर व्हिकल एक्ट के तहत एक युवक को तेज आवाज वाली बुलेट बाइक दौड़ाते हुए पकड़ा। युवक की बाइक में 110 डेसिबल का साइलेंसर था, जिससे आसपास के इलाके में तेज शोर हो रहा था। पुलिस ने युवक से बाइक का साइलेंसर निकालवाया और 3500 रुपए का चालान भी किया। जानकारी के अनुसार बुलेट पर न तो नंबर प्लेट थी, न ही युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। पूछताछ में युवक ने बताया कि वो मजदूरी करता है और उसने बुलेट इंदौर के एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस को संदेह है कि बाइक चोरी की हो सकती है। इसीलिए उन्होंने इंदौर के व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी है, ताकि ये पता चल सके कि उसने बुलेट कीसे बेची थी और क्या वो व्यक्ति भी बिना लाइसेंस के बाइक चला रहा था। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि युवक के खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही साइलेंसर भी जब्त कर लिया गया है।