सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार को जिला स्तरीय दिवाली गोठान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें 200 आदिवासी कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समाज के अविनाश धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय पर दिवाली गोठान महोत्सव में आदिवासी समाज की संस्कृति रीति-रिवाज, परंपरा देखने को मिलेगी। दिवाली गोठान महोत्सव में पूरे जिले से गोंड ठाटिया (गायकी) समुदाय के जाने माने 200 से अधिक कलाकार गोठान में गायकी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। गोंडी डंडार की लगभग दो दर्जन टीमों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कोरकू आदिवासी समुदाय की गड़ली नृत्य की टीमें भी महोत्सव में शिरकत करेगी। अंकित कुमरे ने बताया कि दिवाली गोठान सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत पड़ापेन ठाना सदर से शुरुआत होगी और गोठान महोत्सव रानी दुर्गावती आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। पूर्व पार्षद दुर्गा उइके ने बताया कि इस गोठान सांस्कृतिक महोत्सव में बैतूल जिले के अलावा अन्य जिलों के भी आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुचेंगे।