शहर की सड़क पर गौ-वंश के समूहों के कारण आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू किया है। आवारा गौ-वंशो के सींगो में रेडियम की स्ट्रिप लगाई जा रही है, ताकि रात के अंधेरे में भी गौ-वंश की मौजूदगी पता चल सके और सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार रात इस अभियान को ग्वालियर झांसी हाईवे से शुरू किया है। ताकि गौ-वंश के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार लोग न हो सके और गौ-वंश भी सुरक्षित रहें। इस अभियान को पूरे जिले में चलाने की भी प्लानिंग पुलिस कर रही है। शुरू किया अभियान
रात के समय गौ-वंश के आने से एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ जाती है। इससे न केवल गौ-वंश बल्कि लोग भी दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं। कई बार इससे लॉ-इन-ऑर्डर की स्थिति बिगड़ भी जाती है। दुर्घटना को रोकने के मकसद से गौ-वंश की सींगों में रेडयिम स्ट्रिप लगाने का अभियान शुरू किया गया है।- ट्रैफिक प्रभारी, नईम खान