सागर के भोपाल रोड स्थित महालक्ष्मी दाल मिल में कोबरा घुस गया। दाल मिल में काम कर रहे मजदूरों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल स्नैक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बबलू मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया। सांप दाल मिल की मशीन में घुसकर छिपा बैठा था। मशीन के पार्ट्स खाेलकर उसे पकड़ा गया। कोबरा प्रजाति का 3 फीट लंबा सांप पकड़ा बबलू पवार ने बताया कि महालक्ष्मी दाल मिल में कोबरा प्रजाति का सांप था जो करीब 3 फीट लंबा है। मौके पर पहुंचकर देखा तो कोबरा मशीन के अंदर बैठा था। मशीन खोलकर रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया है। रेस्क्यू में पकड़ाए कोबरा को सुरक्षित गुरुवार को फाॅरेस्ट एरिया में छोड़ा गया। स्नेक कैचर ने बताया कि ठंड का असर बढ़ने के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। वे खाली पड़े स्थानों पर पहुंचते हैं। लोगों को अपने घर और प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए।