शिक्षा मंत्री गुजरे, कलेक्टर और एसपी को जानकारी नहीं:शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टोरेट के सामने रोक कर किया स्वागत

Uncategorized

प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह गुरुवार को टीकमगढ़ पहुंचे। वे निवाड़ी से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होकर लौट रहे थे। कलेक्टर कार्यालय के पास शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का काफिला रोक कर उनसे मुलाकात की। एपीसी शैलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की सनातन हिंदू एकता में शामिल होने निवाड़ी पहुंचे थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के बाद वे सागर के लिए रवाना हुए। दोपहर 1 बजे शिक्षा मंत्री टीकमगढ़ से होकर निकले। जैसे ही जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना लगी। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के बाहर शिक्षा मंत्री का काफिला रोक कर मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राव उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। थोड़ी देर ठहरने के बाद शिक्षा मंत्री सागर के लिए रवाना हो गए। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कलेक्टोरेट रोड होते हुए सागर के लिए रवाना हो गए, लेकिन शिक्षा मंत्री के आगमन की जानकारी कलेक्टर और एसपी तक को नहीं लगी। मंत्री कुछ देर कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े रहे, लेकिन कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारी नजर नहीं आए।