पिछोर तिराहा क्षेत्र में बुधवार- गुरुवार की रात अज्ञात चोर दो घंटे मैं एसबीआई बूथ से एटीएम मशीन उखाड़कर बोलेरो पिकअप में रखकर ले गए। बैंक प्रबंधन ने एटीएम में 9 लाख रुपए कैश होना बताया है। गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे जब नाश्ता दुकानदार पहुंचा तो एटीएम का मॉनिटर और वायरिंग उखड़ी देखी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
बूथ के पास दुकान के सीसीटीवी में पिकअप रात 1:33 बजे आता दिखा है। वाहन का अंतिम फुटेज दो किमी दूर संस्कृति नगर के गेट पर लगे कैमरे मैं रात 3:40 बजे दिखा। पुलिस को 22 घंटे बाद गुरुवार रात करीब 12 बजे दतिया से 10 से 10 किमी आगे चिरुला थाना क्षेत्र के लराएटा गांव में एटीएम मिल गया। एटीएम में रुपए थे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका।
यह साजिश तो नहीं… क्योंकि, एटीएम के कैमरे दो माह से बंद और गार्ड को 4 माह पहले हटाया, यह तीसरी वारदात इस एटीएम को उखाड़कर ले जाने की यह तीसरी वारदात है। पिछले दो माह से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे, जिन्हें सुधरवाया नहीं गया। गार्ड की भी चार महीने पहले यहां से हटा दिया गया। खास बात यह है कि एटीएम से छेड़छाड़ होने पर मुंबई हेडक्वार्टर को सूचना देने वाला सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम भी खराब पड़ा है। सूचना मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह, एडीशनल एसपी निरंजन शर्मा व थाना प्रभारी यशवंत गोयल मौके पर पहुंचे।
एटीएम से फिंगर प्रिंट लिए, फुटेज के आधार पर जांच जारी
बैंक आधिकारियों द्वारा एटीएम में 9 लाख रुपए कैश होना बताया गया है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम द्वारा भी फिंगर प्रिंट लिए गए। चोरों द्वारा सब्बल और हथौड़े से एटीएम मशीन को उखाड़ा गया है। सीसीटीवी कैमरों में चोर एटीएम को बोलेरो पिकअप वाहन में डालकर पिछोर रोड की तरफ भागे हैं। निरंजन शर्मा, एडीशनल एसपी देहात, ग्वालियर