रमेशजी अग्रवाल की स्मृति में मनेगा प्रेरणा दिवस:29 नवंबर को राजकीय बाल संरक्षण आश्रम छावनी के निराश्रित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपहार देंगे

Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं देश में वैश्य घटकों के बीच रोटी-बेटी रिश्तों जैसी सामाजिक क्रांति के सूत्रधार रहे ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल भाई साहब की 80वीं जयंती को 29 नवंबर को छावनी स्थित राजकीय बाल संरक्षण आश्रम पर प्रेरणा दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। म.प्र. वैश्य महासम्मेलन की ओर से बाल संरक्षण आश्रम में रहने वाले निराश्रित बच्चों के लिए स्वेटर, टॉफी एवं मिठाई आदि के वितरण के साथ ही शैल्बी हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। छावनी के राजकीय बाल संरक्षण आश्रम में होगा आयोजन संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, जिलाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक राजेश इंजीनियर एवं अभिषेक मित्तल ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी रामनारायण मोड़ीलाल अग्रवाल के सहयोग से टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, अविनाश ओएस्टर, पवन सिंघानिया मोयरा, नंदकिशोर कंदोई की विशेष उपस्थित में दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक छावनी स्थित राजकीय बाल संरक्षण आश्रम में यह आयोजन होगा। यहां रहने वाले निराश्रित बच्चों को उक्त उपहार भेंट करने के साथ ही शैल्बी हॉस्पिटल के डॉ. सौरभ अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सौगात भी दी जाएगी। यह कार्यक्रम रमेशजी अग्रवाल की स्मृति में पिछले कुछ वर्षों से वैश्य महासम्मेलन द्वारा लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी 29 एवं 30 नवंबर को दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन शुक्रवार को राजकीय बाल संरक्षण आश्रम में स्वास्थ्य शिविर और अगले दिन 30 नवंबर को विद्याधाम आश्रम पर गोसेवा एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजन होगा। वैश्य समाज के कई संगठनों के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद इस अवसर पर शहर के खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष डॉ. जे.के. सराफ, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, पोरवाल जांगड़ समाज के अध्यक्ष रामदयाल फरक्या, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप धूत, पोरवाल पुरवार समाज के अध्यक्ष सी.एस. संजीव गुप्ता, मेड़तवाल समाज के अध्यक्ष शक्तिनाथ गुप्ता, नागर चित्तौड़ा समाज के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश नाहर, मोड़ मांडलिया समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र मांडलिया, अ.भा. द्रडोमर समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, अग्रहरि वैश्य समाज के अध्यक्ष घनश्याम अग्रहरि, गंगराड़े पोरवाल समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र गंगराड़े, नीमा समाज के अध्यक्ष कमल नीमा, माथुर वैश्य समाज के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ गुप्ता, लाड़ समाज के अध्यक्ष इंद्रेश लाड़, विशा नगर वणिक समाज के अध्यक्ष शैलेष नागर, पोरवाल महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता तथा वैश्य महासम्मेलन इंदौर की ओर से साधना दगड़े, पार्षद बरखा मालू, राजकमल माहेश्वरी, नीलेश अग्रवाल, प्रवीण नीखरा सहित वैश्य संगठनों से जुड़े सभी प्रमुख पदाधिकारी भी मुख्य रूप से शामिल होंगे।