अजंड के बस स्टैंड स्थित पीएम श्री एकीकृत कन्या स्कूल से अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री धाम सिरसौद की छात्राएं आज सुबह खंडवा में आयोजित कन्या कौशल शिविर में शामिल होने के लिए गायत्री शक्तिपीठ अंजड से दो बसों से 70 छात्राएं रवाना हुई। प्रमुख ट्रस्टी जगदीश पाटीदार ने बताया कि आज 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक ग्राम सिरसौद जिला खंडवा में कन्या कौशल शिविर में भाग लेने बालिकाओं को भेजा जा रहा है। इस कार्यक्रम में बेटियों को तलवार चलाना, घुड़सवारी सहित जीवन जीने की कला के साथ ही आत्मसुरक्षा, भारतीय संस्कृति को जीवंत जागृत रखना, जीवन लक्ष्य का निर्धारण, कन्याओं की भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति को जागृत किया जाएगा। इस दौरान गायत्री परिवार के प्रमुख जगदीश पाटीदार, विजय काग, कमल पाटीदार, शोभाराम पाटीदार, डाक्टर संतोष पिपलिया, पंडित राजू परिव्राजक, श्रीमती पल्लवी सहित अन्य उपस्थित रहे।