जिला चिकित्सांलय में नवजात शिशु सप्ताह:शिशु की सुरक्षा और देख रेख की जानकारी दी, 30 नवंबर तक होंगे कई कार्यक्रम

Uncategorized

जिला अस्पताल में नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें माताओं को नवजात की देखरेख और उसे सुरक्षित रखने को लेकर जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ऋचा गुप्ता, सिविल सर्जन केसी सोनी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल ने नवजात शिशु सप्ताह के बारे में जानकारी दी। डाक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने संस्थागत प्रसव एवं शिशु सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया शिशु को लगातार 6 माह तक स्तनपान कराना आवश्यक है। इसके साथ-साथ माता को अपने भोजन में संतुलित पोषण आहार लेना भी आवश्यक है। जिससे मां एवं शिशु दोनों ही स्वस्थ रह सकें। शिशु में सही वृद्धि हो सके। साथ ही मां के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य भी शिशु की देखरेख में सहयोग करें।