गीता जयंती कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति देंगी कलापिनी कोमकली:उज्जैन में पहली बार श्रीकृष्ण,गाय,गीता चित्र प्रदर्शनी, पांच प्रकार की गीता का लोकार्पण भी

Uncategorized

उज्जैन में इस वर्ष गीता जयंती महोत्सव का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है। 8 से 11 दिसंबर तक चार दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के तहत पूरा शहर भगवान श्री कृष्ण के भक्ति रस में डूबा दिखाई देगा। पहली बार श्रीकृष्ण, गाय और श्रीमद् भागवत गीता पर करीब ढाई सौ चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी। प्रख्यात शास्त्रीय और भजन गायिका कलापिनी कोमकली के श्री कृष्ण आधारित भजनों की प्रस्तुति देंगी। मुंबई के दल के साथ सेलिब्रिटी भी ओपन मंच से प्रस्तुति देंगे। भगवान श्री कृष्ण, गीता पर व्याख्यान देने के लिए कई विद्वान और हस्तियां यहां पहुंचेंगी। इस अवसर पर पांच प्रकार की गीता का प्रकाशन भी किया जा रहा है। 11 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गीता जयंती महोत्सव के लिए महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ संस्कृति विभाग के माध्यम से चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 8 से 11 दिसंबर तक करेगा। शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया की गीता जयंती पर एक साथ सैकड़ों बटुक सस्वर गीता पाठ करेंगे। पांच प्रकार की गीता का लोकार्पण भजनों की प्रस्तुति देंगी कलापिनी कोमकली