मैहर में खनिज के अवैध कारोबार पर एक्शन:रामनगर-बदेरा में पकड़े गए रेत-लाइम स्टोन के 7 ओवर लोड वाहन

Uncategorized

मैहर में खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी राम सुशील चौरसिया ने अवैध रेत, लाइम स्टोन और ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए 7 वाहन जब्त किए हैं। जब्त किए गए वाहनों में मिनी ट्रक और हाइवा शामिल हैं। ये वाहन रामनगर और बदेरा थाना में पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। जानकारी के अनुसार मैहर में अवैध लाइम स्टोन और रेत का खनन और परिवहन बड़े पैमाने पर चल रहा है। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने कई बार इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। मैहर के रास्ते शहडोल और कटनी से बालू की अवैध खेप सतना तक लाई जाती है। मैहर क्षेत्र में लाइम स्टोन के अवैध उत्खनन का धंधा खुलेआम चलता है। बिना टीपी के बालू परिवहन करते पकड़ाया ट्रक
रामनगर थाना क्षेत्र में मिनी ट्रक MP53 GA 2651 को बिना टीपी के बालू परिवहन करते पकड़ा गया। वहीं MP18 GA 4193 और MP19 GA 2706 पर बालू का ओवर लोड पाया गया। इन तीनों वाहनों को रामनगर थाना में खड़ा किया गया है। वाहनों को बदेरा थाना में खड़ा किया गया है
​​​​​​​बदेरा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हाइवा नंबर MP20 HB 8703, CG04 NY 5123 और CG04 NW 7662 को लाइम स्टोन के ओवर लोड परिवहन करते पकड़ा गया। इसके अलावा MP19 ZG 2040 हाइवा को रेत का ओवर लोड लेकर जाते हुए जब्त किया गया। इन चारों वाहनों को बदेरा थाना में खड़ा किया गया है।