अब बुजुर्ग-दिव्यांग, महिला एवं बच्चे महाकाल लोक में घूमने के दौरान थकान होने पर आराम भी कर सकेंगे। महाकाल लोक में नंदी द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने नई सुविधा शुरू की है। नंदी द्वार से त्रिनेत्र कंट्रोल रूम तक हर 30 मीटर पर कैनोपी और भक्तों के बैठने के लिए सोफा और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि देश भर से आने वाले भक्त नंदी द्वार से त्रिनेत्र तक महाकाल लोक को निहारते हुए पैदल आते हैं। ऐसे में कई श्रद्धालु इतना लम्बा पैदल चलते हुए थक जाते है। ऐसे भक्तों को ध्यान में रखते हुए 6 कैनोपी महाकाल लोक में लगाई गई है। इसमें भक्तों के आराम करने के लिए सोफा-कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। भक्तों को यहां पीने के लिए पानी भी मिल सकेगा। धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को अतिथि देवो भव का एहसास होना चाहिए। दूर-दूर से भक्त मंदिर पहुंचते हैं, ऐसे में समिति का पूरा फोकस उन्हें सुलभ दर्शन उपलब्ध कराने पर रहता है। ई कार्ट का स्टेशन भी बनेगा मंदिर में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए बंद पड़ी ई-कार्ट गाड़ियों को ठीक करवाकर फिलहाल 16 ई-कार्ट गाड़ियां चलाई जा रही हैं। 5 गाड़ियां वीआईपी भक्तों के लिए हैं। मान सरोवर और नीलकंठ द्वार के पास ई-कार्ट का नया प्रतीक्षालय बनाया जाएगा।