भिंड में दो दिनों में दो जगह फायरिंग:नवादा बाग में पूर्व पार्षद के घर पर गोली चलाई, दबोहा में फायरिंग कर दहशत फैलाई

Uncategorized

भिंड शहर में मंगलवार और सोमवार की रात को दो अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। नवादा बाग क्षेत्र में पूर्व पार्षद के घर और दबोहा में एक अन्य घर पर गोलियां चलाई गईं। इन घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। मंगलवार रात भिंड के नवादा बाग स्थित डाक बंगला के सामने पूर्व पार्षद लौंगश्री देवी के घर पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। यह घटना रात करीब दस बजे हुई, जब बाइक सवार कुछ लोग लौंगश्री के घर के बाहर आए और गाली-गलौज करते हुए गोलियां चला दीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन वे खाली हाथ लौट आई। पुलिस इस घटना को कुछ दिन पहले अग्रवाल कॉलोनी में हुई हत्या से जोड़कर देख रही है, जिसमें लौंगश्री का बेटा आरोपी था। कोतवाली टीआई प्रवीण चौहान ने बताया, “हम अभी मौके पर हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही हमें उनके बारे में सुराग मिल जाएगा।” दबोहा क्षेत्र में भी वारदात
इसके अलावा, सोमवार रात देहात थाना क्षेत्र के दबोहा में भी एक घर पर हवाई फायरिंग की घटना हुई। ग्वालियर रोड पर खाना कंपनी के पास विकास शाक्य के घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। एक गोली घर के शीशे में और दूसरी शटर पर लगी। घटना के समय हमलावर विकास शाक्य के भाई कप्तान शाक्य को बाहर बुला रहे थे, लेकिन मना करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। हालांकि, अन्य कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक चला हुआ कारतूस बरामद किया और पीड़ित से बयान लेकर जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित विकास शाक्य ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों को पहचानने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।