राजधानी में बाइक सवार युवक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान को थप्पड़ मार दिया। उस समय ट्रैफिक जवान फतेहगढ़ से चिरायु अस्पताल वाले रास्ते पर लगा जाम खुलवा रहा था। आरोपी बाइक चालक इसमें बाधा खड़ी करने लगा। टोकने पर आरोपी ने झूमाझटकी कर जवान को जमीन पर पटक दिया। इससे वर्दी के शोल्डर फ्लैप फट गए। आरोपी ने धमकाया- आइंदा उलझे तो जान से खत्म कर दूंगा। फिर बाइक छोड़कर भाग निकला। आरक्षक दिनेश धुर्वे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बाइक एमपी 04 एमके 0227 के चालक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने बताया कि नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। वह घर से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। घायल जवान का मेडिकल करा लिया गया है। पहले निकल गया, फिर वापस आकर उलझा मेरी ड्यूटी 25 नवंबर को फतेहगढ़ में यातायात व्यवस्था में लगी थी। शाम करीब 6 बजे फतेहगढ़ से चिरायु अस्पताल मलीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था कर रहा था। उस समय सड़क पर काफी जाम लगा था। उसी समय लाल रंग की मोटर साइकल का चालक सदर मंजिल की ओर से चिरायु अस्पताल की ओर आ रहा था। चार पहिया वाहन को पास कराते समय बाइक सवार वाहन को ओवरटेक कर यातायात बाधित करने लगा। मैंने उससे एक मिनट रुकने के लिए कहा और ट्रैफिक क्लियर कराने में लग गया। बाइक सवार चिरायु अस्पताल की ओर निकला। कुछ देर बाद वापस आकर मुझसे उलझ गया। झूमाझटकी कर थप्पड़ मारा। मैं जमीन पर गिरा और वर्दी का शोल्डर फ्लैप फट गया। भीड़ इकट्ठा होने लगी तो वह बाइक छोड़ भाग निकला।
– जैसा फरियादी आरक्षक दिनेश धुर्वे ने पुलिस को बताया 15 दिन पहले बैरसिया में पुलिस पर हो चुका हमला
15 दिन पहले बैरसिया में वारंटी पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया था। वारंटी के परिवार वालों ने पुलिस टीम से न केवल मारपीट की। बल्कि वर्दी भी फाड़ दी थी। घटना 9-10 नवंबर रात की थी। पुलिस ने वारंटी के पिता और उसकी मां सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया था।