टीकमगढ़ में सनातन एकता यात्रा की तैयारी शुरू:29 नवंबर को ललितपुर से होगा शुभारंभ, 2 दिसंबर को झांसी में होगा समापन

Uncategorized

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के बाद अब सनातन एकता यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। यह यात्रा 29 नवंबर को बुंदेलखंड के ललितपुर से प्रारंभ होगी। 30 नवंबर को यह यात्रा टीकमगढ़ से होते हुए 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में समापन करेगी। इस संबंध में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। टीकमगढ़ और झांसी सहित कई शहरों से गुजरेगी यात्रा यात्रा की आयोजक हरिप्रिया भार्गव ने बताया कि सनातन एकता यात्रा का शुभारंभ 29 नवंबर को ललितपुर के तुवन हनुमान मंदिर से होगा। इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को एकजुट करना और जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बुंदेलखंड के टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, गुरसराय, चिरगांव और बड़ा गांव से गुजरते हुए झांसी में संपन्न होगी। हरिप्रिया ने स्पष्ट किया कि इस यात्रा का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उनका मुख्य उद्देश्य जैन, बौद्ध और सिख धर्म की सांस्कृतिक परंपराओं को एकजुट करना है। इसके साथ ही यह यात्रा समाज में एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने का प्रयास करेगी। फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना होंगे शामिल सनातन एकता यात्रा में फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को सनातन धर्म के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए। यात्रा के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि वास्तविक शांति और धर्म वही है, जो जाति, धर्म और समुदाय के भेदभाव से परे हो। उन्होंने यह भी बताया कि नई पीढ़ी को अपनी पहचान और संस्कृति से जोड़ने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।