केंद्रीय मंत्री अमित शाह-गडकरी से मिलीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी:महिला समूहों को 33% आरक्षण और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट को जोड़ने की मांग की

Uncategorized

मध्य प्रदेश की नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों में महिला स्व सहायता समूहों को 33% आरक्षण दिए जाने की मांग की और नीति में संशोधन की गुजारिश की। गृह मंत्री से मुलाकात में बागरी ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों को आरक्षण मिलने से उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वावलंबन के अवसर प्रदान करने की बात की। जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण
इसके अलावा बागरी ने सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने की योजना भी प्रस्तावित की। उन्होंने बताया कि महिला स्व सहायता समूहों को उच्च ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता है, जिससे उनका अधिकतर लाभ ब्याज चुकाने में चला जाता है। चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग
​​​​​​​बागरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग की। उन्होंने चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली पूर्व की सड़क के चौड़ीकरण के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) से मदद की अपील की। बागरी ने कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड और अन्य क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी और लगभग 10 लाख लोगों को फायदा होगा। घटिया सड़क की जांच, टोल नाके बंद कराने की मांग
बागरी ने रीवा-पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी की ओर भी केंद्रीय मंत्री गडकरी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर सड़क का निर्माण किया है। बागरी ने उच्च अधिकारियों की समिति गठित कर इसकी जांच करने और निर्माणाधीन सड़क पर लगे टोल नाके को तत्काल बंद करने का अनुरोध किया।