कोतमा पुलिस ने कबाड़ चोरी के दो मामलों में फरार आरोपी सुमित उर्फ बड्डे जैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोतमा थाना में दर्ज दोनों मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि 19 नवंबर को वाहन क्रमांक एमपी-18 GA-2433 में चोरी का लोहे का कबाड़ लदा हुआ था। वाहन के चालक रवि सिंह (24) निवासी जरवाही, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल से पूछताछ की गई। 1 लाख रुपए के कबाड़ के साथ पकड़ा गया वाहन रवि ने बताया कि उसने यह लोहे का कबाड़ बबलू जायसवाल निवासी मनमारी, कोतमा से लोड कर सुमित उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास ले जा रहा था। वाहन में करीब 4 टन कबाड़ लदा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए थी। आरोपी चालक रवि सिंह और बबलू जायसवाल की पहले ही गिरफ्तारी इस मामले में पुलिस ने चालक रवि सिंह, बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल, और सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ धारा 379, 411, और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान आरोपी रवि सिंह और बबलू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन सुमित उर्फ बड्डे जैन फरार था। 6 नवंबर की घटना में 2 टन कबाड़ था लदा इसी प्रकार, 6 नवंबर को वाहन क्रमांक एमपी-65 GA-0757 में 2 टन कबाड़ अवैध रूप से लदा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपए थी। इस मामले में वाहन चालक संत कुमार यादव निवासी ग्राम शीथली, थाना बुढ़ार, पप्पू ताम्रकार निवासी कोतमा और सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कोतमा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए केस पुलिस ने चालक संत कुमार यादव और पप्पू ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन फरार था। जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी सुमित जैन पिता स्वर्गीय प्रेम जैन निवासी बुढार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुमित जैन उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ कोतमा, चचाई, धनपुरी, और बुढ़ार में कबाड़ चोरी के कई मामले दर्ज हैं।